Sankat Mai Tu Balaji Ka Naam Japna
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
हाँ नाम जपना,
आराम मिल जाएगा,
राम मिल जाएगा,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तु बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
भक्तो पे जो संकट आये,
पल में आन मिटाते,
सांझ सवेरे ध्यान लगाके,
राम प्रभु को ध्याते,
बालाजी के नाम का,
गुणगान करना,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तु बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
दुखड़े सारे दूर करे ये,
कैसी अद्भुत माया,
भव सागर से पार हुआ वो,
जिसने इनको ध्याया,
बालाजी की महीमा का,
बखान करना,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तु बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
भक्तो की झोली भरता है,
जाये जो भी सवाली,
आशा लेके दर जो आया,
गया ना कोई खली,
बालाजी का ‘हर्ष; प्यारे,
ध्यान धरना,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तु बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।
संकट में तू बालाजी का,
नाम जपना,
हाँ नाम जपना,
आराम मिल जाएगा,
राम मिल जाएगा,
आराम मिल जाएगा,
संकट में तु बालाजी का,
नाम जपना,
आराम मिल जाएगा।।