बागेश्वर मेरी किस्मत का परचा आज निकाल दो

Bageshavar Meri Kismat Ka Parcha Aaj Nikal Do

बागेश्वर मेरी किस्मत का,
परचा आज निकाल दो,
बिगड़ी संवार दो,
कर मालामाल दो॥

शरण तुम्हारी आया हूं,
आंख में आंसू लाया हूं।
मेरा हिमायती कोई नहीं,
मैं जग का ठुकराया हूं।
मेरे सर से भूत प्रेत के,
साए को तुम टाल दो।
बिगड़ी संवार दो,
कर मालामाल दो॥

मेरे जैसे लाखों तारे,
दीन दुखी के काम सँवारे।
तेरे नाम की शोहरत सुनकर,
मैं भी आया तेरे द्वारे।
भजन करूं मैं सदा तुम्हारा,
ऐसा जादू डाल दो,
बिगड़ी संवार दो,
कर मालामाल दो॥

राम का प्याला मुझे पिला दो,
दिल में मेरे भक्ति जगा दो।
थोड़ी मेरी करके सिफारिश,
सन्यासी बाबा से मिला दो।
कहे ‘अनाड़ी’ ‘सांवरिया’ का,
संकट सारा टाल दो।
बिगड़ी संवार दो,
कर मालामाल दो॥

बागेश्वर मेरी किस्मत का,
परचा आज निकाल दो।
बिगड़ी संवार दो,
कर मालामाल दो॥

गायक – सागर सांवरिया।

Leave a Comment