जय जय बजरंगबली भजन लिरिक्स

Jai Jai Barangbali Bhajan Lyrics

जय जय बजरंगबली,
जो भी दिल से पुकारे तुझको,
उसकी विपदा पल में टली,
जय जय बजरंग बली,
जय जय बजरंग बली।।

लक्ष्मण के थे प्राण बचाए,
पर्वत हथेली पर ले आए,
संजीवनी बूटी दी लक्ष्मण को,
खिल उठी जीवन की कली,
जय जय बजरंग बली,
जय जय बजरंग बली।।

राम जी ने संदेसा भिजवाया,
सीता माँ को यकीन ना आया,
तब हनुमान ने राम अंगूठी,
सीता माता की रख दी तली,
जय जय बजरंग बली,
जय जय बजरंग बली।।

सेना ने पूछ में आग लगाई,
तब सोने की लंका जलाई,
देखते देखते ही पल भर में,
सब सोने की लंका जली,
जय जय बजरंग बली,
जय जय बजरंग बली।।

हनुमत जो कोई तुम्हे ध्याता,
उसके दुःख कभी निकट ना आता,
कहते है आज सारे भक्त,
करते हो तुम सबकी भली,
जय जय बजरंग बली,
जय जय बजरंग बली।।

जय जय बजरंगबली,
जो भी दिल से पुकारे तुझको,
उसकी विपदा पल में टली,
जय जय बजरंग बली,
जय जय बजरंग बली।।

Singer – Jonny Sufi

Leave a Comment