श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो लिरिक्स

Shri Ram Se Mera Bhi Rista Hanuman Tumahare Jaisa Ho Lyrics

श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
श्रीं राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो।।

तुम गर्व से सबको कहते हो,
तुम सियाराम के सेवक हो,
गर इसको कहें अभिमान तो फिर,
अभिमान तुम्हारे जैसा हो,
श्रीं राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो।।

दिन रात जपु सुबह शाम जपु,
मैं आठों पहर प्रभु राम जपु,
मेरे भी लबो पे रघुवर का,
गुणगान तुम्हारे जैसा हो,
श्रीं राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो।।

तुम जिनके मन में रहते हो,
उन्हें मेरे मन की कह देना,
‘सोनू’ का भी प्रभु चरणों में,
स्थान तुम्हारे जैसा हो,
श्रीं राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो।।

श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
श्रीं राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो।।

Singer – Deep Agrawal

Leave a Comment