हनुमान की कृपा से कमाल हो गया भजन लिरिक्स

Hanuman Ki Kripa Se Kamal Ho Gya Bhajan Lyrics

हनुमान की कृपा से,
कमाल हो गया,
तेरे दर पे जबसे आया,
मालामाल हो गया,
तेरे दर पे जबसे आया,
मालामाल हो गया।।

तेरी शरण में आके मिला,
मुझको सहारा,
तेरी कृपा से चलता,
अब मेरा गुजारा,
जो तेरे दर पे आया,
निहाल हो गया,
तेरे दर पे जबसे आया,
मालामाल हो गया,
तेरे दर पे जबसे आया,
मालामाल हो गया।।

कलयुग में बाबा,
तेरा ही डंका बजेगा,
हर घर का बच्चा बच्चा,
जय श्री राम बोलेगा,
तेरी कृपा से जीवन,
खुशहाल हो गया,
तेरे दर पे जबसे आया,
मालामाल हो गया,
तेरे दर पे जबसे आया,
मालामाल हो गया।।

ये ‘श्याम शुभम’ बाबा,
अब तेरे सहारे,
छोटा सा है ये जीवन,
तेरे दर पे गुजारे,
जो सोचा ना वो पाया,
कमाल हो गया,
तेरे दर पे जबसे आया,
मालामाल हो गया,
तेरे दर पे जबसे आया,
मालामाल हो गया।।

हनुमान की कृपा से,
कमाल हो गया,
तेरे दर पे जबसे आया,
मालामाल हो गया,
तेरे दर पे जबसे आया,
मालामाल हो गया।।

Singer – Shyam Shubham

Leave a Comment