मैं बूटी ढूंढ के लाऊंगा मेरा वादा है लिरिक्स

Mai Buti Dud Ke Launga Mera Vada Hai Lyrics

मैं बूटी ढूंढ के लाऊंगा,
मेरा वादा है,
लखन के प्राण बचाऊंगा,
मेरा वादा है,
मैं बूटी ढूँढ के लाऊंगा,
मेरा वादा है।।

मेरे प्रभु ना हो आधिर,
है ये मुश्किल की घडी,
तुम्हारे नाम से कटती है,
विपदाएं बड़ी,
मैं उड़ के पहुंचूंगा पर्वत पे,
मेरा वादा है,
लखन के प्राण बचाऊंगा,
मेरा वादा है,
मैं बूटी ढूँढ के लाऊंगा,
मेरा वादा है।।

कसम है मुझको प्रभु की,
कुछ ना होने दूंगा,
मैं दास तेरा ये विश्वास,
ना खोने दूंगा,
ले आऊंगा मैं बूटी को,
मेरा वादा है,
लखन के प्राण बचाऊंगा,
मेरा वादा है,
मैं बूटी ढूँढ के लाऊंगा,
मेरा वादा है।।

उठा के लाए जो पर्वत को,
है बजरंगबली,
पिलाई बूटी जो लक्ष्मण को,
तो फिर जान बची,
है ‘विश्वा’ यश तेरा गाएगा,
मेरा वादा है,
लखन के प्राण बचाऊंगा,
मेरा वादा है,
मैं बूटी ढूँढ के लाऊंगा,
मेरा वादा है।।

मैं बूटी ढूंढ के लाऊंगा,
मेरा वादा है,
लखन के प्राण बचाऊंगा,
मेरा वादा है,
मैं बूटी ढूँढ के लाऊंगा,
मेरा वादा है।।

Singer – Vivek Smily

Leave a Comment