Bajrang Bali Tere Charano Mai Thodi Si Jaghah De Dena Bhajan Lyrics
बजरंग बली तेरे चरणो में,
थोड़ी सी जगह दे देना,
मेरी एक लगन पाऊं दर्शन,
बस इतनी कृपा कर देना,
बजरंगबली तेरे चरणों में,
थोड़ी सी जगह दे देना।।
जैसे पतंग को डोर है मिलती,
वैसे ही मुझको मिले हो पवनसुत,
तेरी छाया में रहूं दीप बनके,
भक्ति की ज्योति देदे पवनसुत,
भक्ति की ज्योति देदे पवनसुत,
बजरंगबली मेरे सर पर प्रभु,
तुम हाथ सदा ही रखना,
मेरी एक लगन पाऊं दर्शन,
बस इतनी कृपा कर देना,
बजरंगबली तेरे चरणों में,
थोड़ी सी जगह दे देना।।
अपनी शरण में रख लो कृपालु,
मुझे अपने रंग में रंग लो दयालु,
मुझ पर दया की कृपा जरा करना,
सर पर दया का हाथ तू रखना,
सर पर दया का हाथ तो रखना,
तेरे चरणों में हम घुल मिलकर,
हम अपना बनाएंगे बसेरा,
मेरी एक लगन पाऊं दर्शन,
बस इतनी कृपा कर देना,
बजरंगबली तेरे चरणों में,
थोड़ी सी जगह दे देना।।
बजरंग बली तेरे चरणो में,
थोड़ी सी जगह दे देना,
मेरी एक लगन पाऊं दर्शन,
बस इतनी कृपा कर देना,
बजरंगबली तेरे चरणों में,
थोड़ी सी जगह दे देना।।