Bhola Bhala Tu Anjani Ka Lala Hai Bajrang Bala Bhajan Lyrics
भोला भाला तू अंजनी का लाला,
है बजरंग बाला,
बड़ा तेरा नाम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है,
मतवाला है संकट टाला,
भक्तों का रखवाला,
पावन तेरा धाम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है।।
पवनपुत्र सब तुझको है कहते,
सूरज का भक्षण हारा,
शनिदेव को तुमने हराया,
वज्र इंद्र ने था मारा,
है गदाधारी है गदाधारी,
तू बलकारी,
सारे जग से न्यारा,
है दुख भजन,
है केसरीनंदन,
काटे सभी बंधन,
यही तेरा काम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है।।
तुमने सिया और राम मिलाए,
फूंकी रावण की लंका,
अक्षय और अहिरावन को मारा,
युद्ध का बजाया डंका,
सुरषा जैसी सुरषा जैसी,
डायन मारी,
मार तुम्हारी भारी,
है निराला,
तू जग का उजाला,
राम की माला
रटे सुबह शाम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है।।
भोला भाला तू अंजनी का लाला,
है बजरंग बाला,
बड़ा तेरा नाम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है,
मतवाला है संकट टाला,
भक्तों का रखवाला,
पावन तेरा धाम है,
कि तेरे हृदय में बसे सियाराम है।।
Singer – Mukesh Kumar Meena