Aao Sab Mahima Gaye Mil Ke Hanuman Ki Bhajan Lyrics
आओ सब महिमा गाये,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की।।
राम नाम का बड़ा व्यापारी,
सेठों का है सेठ,
सेठों का है सेठ,
जब चाहे ये मौज बना दे,
कष्टों को दे मेट,
कष्टों को दे मेट,
करता ना लेट इनपे,
किरपा है राम की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की।।
आठों पहर चौबीसो घंटे,
राम नाम गुण गाता,
राम नाम गुण गाता,
सारे काम करे आसान है,
राम से सीधा नाता,
राम से सीधा नाता,
ह्रदय में राम समाए,
संग माता जानकी,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की।।
इनकी मेहर का किसे पता है,
कब किस पर हो जाए,
कब किस पर हो जाए,
इसी आस विश्वास पे दुनिया,
तेरे दर पे आए,
तेरे दर पे आए,
बाबा ने बदली किस्मत,
देखो ‘बलराम’ की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की।।
आओ सब महिमा गाये,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की।।
Singer – Rekha Dhiman