Ram Ka Pyara Hai Siya Dulara Hai Hanuman Bhajan Lyrics
राम का प्यारा है,
सिया दुलारा है,
संकट हारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान,
तीनो लोको में,
सारे देवों में,
सबसे न्यारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान।।
लाल ये माँ अंजनी का जाया,
राम की सेवा करने आया,
भक्ति क्या होती है सारी,
दुनिया को दिखलाया,
पूरा जीवन ही राम के चरणों में,
इसने गुजारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान।।
बालाजी के बल के आगे,
देव असुर सब शीश झुकाते,
तीनों लोको में ये ही,
संकट मोचन कहलाते,
सारे भक्तों की डूबती नैया को,
इसने तारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान।।
हर युग में तेरा नाम है गूंजा,
कलयुग में कोई देव ना दूजा,
जिसकी हर मंदिर में और,
घर घर में होती पूजा,
‘सोनू’ हमको तो तुझपे भरोसा है,
तेरा सहारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान।।
राम का प्यारा है,
सिया दुलारा है,
संकट हारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान,
तीनो लोको में,
सारे देवों में,
सबसे न्यारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान।।
गायक – राजू मेहरा जी।