हनुमत के मंदिर तू आके देख ले भजन लिरिक्स

Hanumat Ke Mandir Tu Aake Dekh Le Bhajan Lyrics

हनुमत के मंदिर तू आके देख ले,
बालाजी कष्ट हरेंगे,
अर्ज लगा के देख ले,
नैया पार लगेगी,
भाव जगा के देख ले,
बालाजी कष्ट हरेंगे,
अर्ज लगा के देख ले।।

जीवन भर खुशियों का,
संसार मिलेगा,
बल बुद्धि विद्या का,
भंडार मिलेगा,
श्री राम जी को सबसे,
बजरंग प्यारे,
अंजनी माता के,
हनुमत दुलारे,
चरणों में शीश नवा के देखले,
बालाजी कष्ट हरेंगे,
अर्ज लगा के देख ले।

हनुमत के मंदिर तु आके देख ले,
बालाजी कष्ट हरेंगे,
अर्ज लगा के देख ले।।

क्षण भर में दूर करे,
ये दुखियों की तंगी,
है रूद्र के अवतार,
महावीर बजरंगी,
सुमिरन करके,
तू भाग्य जगाना,
विनय अपनी बार बार,
बाबा को सुनाना,
भक्ति में जीवन रमा के देखले,
बालाजी कष्ट हरेंगे,
अर्ज लगा के देख ले।।

हनुमत के मंदिर तु आके देख ले,
बालाजी कष्ट हरेंगे,
अर्ज लगा के देख ले।।

हनुमत के मंदिर तू आके देख ले,
बालाजी कष्ट हरेंगे,
अर्ज लगा के देख ले,
नैया पार लगेगी,
भाव जगा के देख ले,
बालाजी कष्ट हरेंगे,
अर्ज लगा के देख ले।।

Singer : Rakesh Kala

Leave a Comment