Baliyon Ke Bali Ho Bajrangbali Bhajan Lyrics
बलियो के बलि हो बजरंगबली,
श्लोक – इस सुने दिल में भक्ति की,
ज्योति जलाई आपने,
प्रभु डूबती भव सिंधु में,
कश्ती तिराई आपने,
मिट्टी उठा के हाथ में,
सोना बना दिया,
‘एजाज़’ की बिगड़ी हुई,
किस्मत बनाई आपने।
बलियो के बलि हो बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
हर बिगड़े काम बनाते है,
सब मंगलमय कर जाते,
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली।।
मन विचलित विचलित रहता है,
दिल रह रह के घबराता है,
जब कभी हमारे जीवन में,
शनि देव का चक्कर आता है,
शनि देव से मुक्त कराते है,
शनि देव से मुक्त कराते है,
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली।।
सूरज को मुख में छिपा लिया,
माँ सिताजी का पता किया,
द्रोणागिरी से ला संजीवन,
रावण की लंका खाक किया,
संकट मोचन कहलाते है,
संकट मोचन कहलाते है,
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली।।
बलियो के बलि हो बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
हर बिगड़े काम बनाते है,
सब मंगलमय कर जाते,
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली,
बलियो के बलि हों बजरंगबली।।
Singer : Bali Thakare