सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स

Sindoor Chadhane Se Har Kam Hota Hai Bhajan Lyrics

सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।

करले भजन दिल से हनुमान प्यारे का,
जिसको भरोसा है अंजनी दुलारे का,
वहाँ आनंद है जहाँ इनका गुणगान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।

हनुमान के जैसा कोई देव ना दूजा,
सबसे बड़ी जग में हनुमान की पूजा,
वो घर मंदिर जहाँ इनका सम्मान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।

श्री राम के आगे पूरा जोर है इनका ,
‘बनवारी’ दुनिया में अब शोर है इनका,
जो मुख मोड़े हनुमत से परेशान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।

सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।

Singer : Manish Tiwari

Leave a Comment