अपनी ममता की छांव में मुझे रख लो मैया

Apni Mamta Ki Chhaon Me Mujhe Rakh Lo Maiya

अपनी ममता की छांव में,
मुझे रख लो मैया,
जीवन गुजार लूंगी माँ,
मिल जाए जो छैया,
अपनी ममता की छाँव मे,
मुझे रख लो मैया।।

इस दुनिया की मोहमाया में,
तन ये जलता,
तेरे आंचल की छाँव में मां,
सुख है मिलता,
तुम ही हो मेरी मात पिता,
तुम ही हो मेरी माता पिता,
बंधु और भैया,
अपनी ममता की छाँव मे,
मुझे रख लो मैया।।

सबसे नाता तोड़ के तेरी,
शरण में आई,
एक आशा की डोर तेरे,
चरणों में लाई,
डगमग डगमग डोल रही है,
डगमग डगमग डोल रही,
मेरी जीवन नैया,
अपनी ममता की छाँव मे,
मुझे रख लो मैया।।

अब तो हाथ दया का,
मेरे सर पर रख दो,
खुशियों से अपनी लाडली की,
झोली भर दो,
पार लगा दो ये नैया,
पार लगा दो ये नैया,
तुम बनके खिवैया,
अपनी ममता की छाँव मे,
मुझे रख लो मैया।।

अपनी ममता की छांव में,
मुझे रख लो मैया,
जीवन गुजार लूंगी माँ,
मिल जाए जो छैया,
अपनी ममता की छाँव मे,
मुझे रख लो मैया।।

स्वर – तान्या भारद्वाज।

Leave a Comment