Meri Maiya Aa Rahi Hai
दोहा –
आदि शक्ति जग जननी मैया,
श्रृष्टि का आधार,
धरती पर माँ आ रही,
करने को उद्धार।
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मैया आ रही है,
बहती हवा के झोंके,
ये संदेशा ला रही है,
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मईया आ रहीं हैं।।
संग में चांद तारों को भी,
आने को कहा है,
जब तक रहूं मैं धरती पर,
रह जाने को कहा है,
अम्बर से अपनी सेवा को,
परियां भी ला रही है,
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मईया आ रहीं हैं।।
आओ हम सब स्वागत में,
फूलों को बिछाएं,
भांति भांति के गहनों से,
माँ का श्रृंगार सजाएं,
खुश होके माता रानी,
खुशियां लूटा रहीं है,
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मईया आ रहीं हैं।।
देखो कितने जा रहे है,
दर्शन के अभिलाषी,
जय माता दी कहने वाले,
साधु संत सन्यासी,
अपने पुरोधा रोहित को,
हृदय से लगा रहीं है,
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मईया आ रहीं हैं।।
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मईया आ रही है,
बहती हवा के झोंके,
ये संदेशा ला रही है,
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मईया आ रहीं हैं।।
Singer – Rohit Tiwari Baba