मैया के जाना मुझको द्वार है

Maiya Ke Jana Mujhko Dwar Hai

मैया के जाना मुझको द्वार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।

कटरा की वादियों में जाऊंगा,
दर्शन का अवसर मैं भी पाऊंगा,
मईया का होगा दीदार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।

तेरी किरपा तो सबपे बरसे है,
दर्शन को अखियाँ मेरी तरसे है,
अब तो मईया का इंतजार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।

जब जब बुलाओगी मैं आऊंगा,
दर्शन के बिना ना रह पाउँगा,
रिस्ता हमारा अनमोल है,
ये तो जन्मो जन्मो का प्यार है।।

मैया के जाना मुझको द्वार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।

Singer & Lyrics – Arjun Patel

Leave a Comment