अपना बना लो मेरी माँ

Apna Bana Lo Meri Maa

मैं बालक आया तेरे दरबार में,
खोने लगा तेरी जयकार में,
अपना बना लो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ,
मैं बालक आया तेरे दरबार में,
तुझ सा ना कोई संसार में,
अपना बनालो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ।।

जब जब गिरा हूं माँ,
तूने ही उठाया है,
भटका हूं जब जब तूने,
रास्ता दिखाया है,
चरणों में तेरे चारों धाम है,
जग में सबसे ऊंचा तेरा नाम है,
अपना बनालो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ।।

दुनिया की सारी खुशियां,
तुझसे ही पाई है,
तेरे बिना यह मेरी,
जिंदगी पराई है,
तू ही मेरी भक्ति और पूजा है,
तेरे जैसा नहीं कोई दूजा है,
अपना बनालो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ।।

मैं बालक आया तेरे दरबार में,
खोने लगा तेरी जयकार में,
अपना बना लो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ,
मैं बालक आया तेरे दरबार में,
तुझ सा ना कोई संसार में,
अपना बनालो मेरी माँ,
शेरावालिए,
अपना बनालो मेरी माँ।।

Singer – D Brook

Leave a Comment