मैंने देखा है कितनी ही बार भवानी मेरे संग चलती

Maine Dekha Hai Kitani Hi Bar Bhawani Mere Sang Chali

मैंने देखा है कितनी ही बार,
भवानी मेरे संग चलती,
मेरी बिगड़ी बनाई हर बार,
मेरी बिगड़ी बनाई हर बार,
भवानी मेरे संग चलती,
मैया जी मेरे संग चलती।।

ज्योत में तू त्रिशूल में तू,
मेहंदी नथली फुल में तू,
ओढ़े चुनड़ी माँ सिंह पे सवार,
भवानी मेरे संग चलती,
मैया जी मेरे संग चलती।।

लाख मुसीबत आती है,
ज्यों आती है त्यों चली जाती है,
चाहे बैरी बना ये संसार,
भवानी मेरे संग चलती,
मैया जी मेरे संग चलती।।

रोज परीक्षायें लेती है,
फेल कभी होने नही देती है,
माँ ने मुझको जिताया कई बार,
भवानी मेरे संग चलती,
मैया जी मेरे संग चलती।।

काळजै लगा कर रखती है,
‘अम्बरीष’ ये गलतियों को ढकती है,
किये भग्तों पे लाखों उपकार,
भवानी मेरे संग चलती,
मैया जी मेरे संग चलती।।

मैंने देखा है कितनी ही बार,
भवानी मेरे संग चलती,
मेरी बिगड़ी बनाई हर बार,
मेरी बिगड़ी बनाई हर बार,
भवानी मेरे संग चलती,
मैया जी मेरे संग चलती।।

Singer / Lyrics – Ambrish Kumar Mumbai

Leave a Comment