Itani Kirpa Maiya Ji Banaye Rakhna Lyrics
इतनी किरपा मैया जी,
बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी किरपा मईया जी।।
मैं तेरा तू मेरी मैया,
तू राजी मैं राजी,
तेरे हवाले कर दी मैंने,
इस जीवन की बाजी,
लाज तेरे हाथ है,
बचाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी किरपा मईया जी।।
तेरे प्रेमियों में मन लगता,
और कहीं ना लागे,
तेरे द्वार के आगे मैया,
सब फीका सा लागे,
भजनों की इस भूख को,
जगाये रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी किरपा मईया जी।।
हाथ जोड़ कर करूँ प्रार्थना,
मुझको भूल ना जाना,
तेरे दर पे लगा रहे बस,
मेरा आना जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला,
चलाये रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी किरपा मईया जी।।
इतनी किरपा मैया जी,
बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी किरपा मईया जी।।
Singer – Sukh Sagar