भवानी कब तुम आओगी भजन लिरिक्स

Bhawani Kab Tum Aaogi Bhajan Lyrics

झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओगी,
कब तुम आओंगी,
भवानी कब तुम आओंगी,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।।

मनसा आई चंडी आई,
दुर्गा आई है,
विंध्याचल की विंध्यवासिनी,
चल कर आई है,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।

कैला माता चामुंडा संग,
आई करौली से,
माता कालका झंडे वाली,
आई है दिल्ली से,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।

चिंतपूर्णी नैना देवी,
आ गई है माँ ज्वाला,
झंडा झूम रहा बगियों में,
माँ कालका वाला,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।

मात शाकम्बरी आई देखो,
होके सिंह सवार,
आओ तुम भी वैष्णो रानी,
छोड़ के अपना द्वार,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।

झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओगी,
कब तुम आओंगी,
भवानी कब तुम आओंगी,
झूला पड़ गया नीम की डाल,
भवानी कब तुम आओंगी।

Singer – Bhawna Swaranjali

Leave a Comment