शेरावाली मैया एक काम कर दे भजन लिरिक्स

Sherawali Maiya Ek Kam Kar De Bhajan Lyrics

शेरावाली मैया एक काम कर दे,
हाथ दया का मेरे सर रख दे,
जय माता दी जय माता दी,
जय माता दी जय माता दी।।

शेरावाली माता तुम ममता की खान हो,
भरती भंडारे मां बड़ी दयावान हो,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी,
मुझ पे भी आँचल की छांव कर दे,
हाथ दया का मेरे सर रख दे,
जय माता दी जय माता दी,
जय माता दी जय माता दी।।

ध्यानु भी तेरे दर दोडा दोडा आया,
सच्ची भक्ति से मैया तुम को मनाया,
जय माता दी,जय माता दी,
जय माता दी,जय माता दी,
अपना दर्शन देके जीवन धन्य कर दे,
हाथ दया का मेरे सर रख दे,
जय माता दी जय माता दी,
जय माता दी जय माता दी।।

श्रीधर के घर भी कमी नहीं आई थी,
तेरे नाम की मंईया सेवा जो ठाई थी,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी,
वैसा ही भंडारा मेरे घर कर दे,
हाथ दया का मेरे सर रख दे,
जय माता दी जय माता दी,
जय माता दी जय माता दी।।

करुणामयी माता तेरा नाम रटूगा,
कहता है सुरेन्द्र सदा जागन करुंगा,
जय माता दी, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी,
भक्तों में अपने मेरा नाम कर दे,
हाथ दया का मेरे सर रख दे,
जय माता दी जय माता दी,
जय माता दी जय माता दी।।

शेरावाली मैया एक काम कर दे,
हाथ दया का मेरे सर रख दे,
जय माता दी जय माता दी,
जय माता दी जय माता दी।।

गायक / प्रेषक – सुरेन्द्र सिंह निठौरा।

Leave a Comment