मैया अब हमको भी तारो मातारानी भजन लिरिक्स

Maiya Ab Humko Bhi Taro Matarani Bhajan Lyrics

तारा है सारा जमाना,
मैया अब हमको भी तारो,
हमको भी तारो मैया हमको भी तारो,
चरणों में दे दो ठिकाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

हमने सुना है तुमने ध्यानु को तारा,
हमने सुना है तुमने ध्यानु को तारा,
शीश का करके बहाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो,
तारा है सारा जमाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

हमने सुना है तुमने श्रीधर को तारा,
हमने सुना है तुमने श्रीधर को तारा,
कन्या का करके बहाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो,
तारा है सारा जमाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

हमने सुना है तुमने भैरव को तारा,
हमने सुना है तुमने भैरव को तारा,
पर्वत का करके बहाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो,
तारा है सारा जमाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

हमने सुना है तुमने लाखों को तारा,
हमने सुना है तुमने लाखों को तारा,
मेरी भी लाज बचाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो,
तारा है सारा जमाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

तारा है सारा जमाना,
मैया अब हमको भी तारो,
हमको भी तारो मैया हमको भी तारो,
चरणों में दे दो ठिकाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो।।

Singer – Aditi Mukherjee

Leave a Comment