Maiya Tere Charnon Ki Gar Dhul Jo Mil Jaye Lyrics
मैया तेरे चरणों की,
अम्बे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तक़दीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणो की।।
सुनते है तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
इक बूंद दया की जो,
इक बूंद दया की जो,
मुझ पे भी बरस जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तक़दीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणो की।।
जीवन के भवर में माँ,
इस तरह से उलझी हूँ,
तू हाथ बढ़ा दे तो,
तू हाथ बढ़ा दे तो,
भव सागर तर जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तक़दीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणो की।।
इस मानव जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तू सामने हो मेरे,
तू सामने हो मेरे,
बस दम ये निकल जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तक़दीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणो की।।
मैया तेरे चरणों की,
अम्बे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तक़दीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणो की।।
Singer – Shweta Mishra