O Palanhari O Maiya Pyari Bhajan Lyrics
ओ पालनहारी ओ मैया प्यारी,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं,
हमरी उलझन सुलझाओ मैया,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं।।
हम गरीबों का तू है सहारा,
सच्चा साथी समझकर पुकारा,
जग से जो हारा तूने ही तारा,
जग से जो हारा तूने ही तारा,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं।।
तेरे जैसा कोई भी ना मैया,
रखती भक्तों पे ममता की छैया,
हमरा ये जीवन तुझपर है अर्पण,
हमरा ये जीवन तुझपर है अर्पण,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं।।
‘श्याम’ कहता है सुनले ओ मैया,
तेरे हाथों में है अब ये नैया,
भव से कर दो पार मानूंगा उपकार,
भव से कर दो पार मानूंगा उपकार,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं।।
ओ पालनहारी ओ मैया प्यारी,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं,
हमरी उलझन सुलझाओ मैया,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं,
तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं।।
Singer – Vicky Kabi