Aarji Tu Meri Sunle Meri Maiya Sherawali Bhajan Lyrics
अर्जी तू मेरी सुनले,
मेरी मैया शेरावाली,
मेरी मैया शेरावाली,
मेरी मैया मेहरावाली,
मेरी मैया लाटावाली,
अरजी तू मेरी सुनले,
मेरी मैया शेरावाली।।
दर तेरा सबसे ऊंचा,
पर दूर मैं सवाली,
दर पे मुझे बुलाले,
मर जाऊँ ना सवाली,
अरजी तू मेरी सुनले,
मेरी मैया शेरावाली।।
दर दर की मैंने खाई,
ठोकर माँ शेरावाली,
सब को है मैंने देखा,
बस तू ही माँ हमारी,
अरजी तू मेरी सुनले,
मेरी मैया शेरावाली।।
दर्शन को मैं तो तड़पूँ,
दर्शन तो मुझको दे दो,
बस ये ही आस तुमसे,
मेरी आस पूरी कर दो
अरजी तू मेरी सुनले,
मेरी मैया शेरावाली।।
अर्जी तू मेरी सुनले,
मेरी मैया शेरावाली,
मेरी मैया शेरावाली,
मेरी मैया मेहरावाली,
मेरी मैया लाटावाली,
अरजी तू मेरी सुनले,
मेरी मैया शेरावाली।।
गायक – सरदार मनेंदर सिंह।