Aao Maiya Ek Baar Hamare Ghar Aa Jao Bhajan Lyrics
आओ मैया एक बार हमारे घर आ जाओ भजन लिरिक्स
Aao Maiya Ak Baar Hamare Ghar Aa Jao Bhajan Lyrics
भक्ति का सबसे सुंदर स्वरूप तब देखने को मिलता है जब भक्त अपने आराध्य को प्रेम और श्रद्धा से अपने घर आमंत्रित करता है। “आओ मैया एक बार हमारे घर आ जाओ” भजन माँ की कृपा को अपने घर बुलाने का एक सुंदर निवेदन है। जब भक्त माँ को सच्चे दिल से पुकारते हैं, तो माँ शेरावाली उनके घर अवश्य आती हैं और अपने आशीर्वाद से जीवन को संवार देती हैं। यह भजन माँ की महिमा का गुणगान करता है और हमें उनके चरणों में श्रद्धा रखने की प्रेरणा देता है।
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ,
आप भी आओ बाबा,
भैरव जी को लाओ,
संग लेकर हनुमान,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
सुन्दर सुन्दर फूलों से है,
भवन सजाया,
चुन चुन कलियों का,
आसन लगाया,
राहें रहे है निहार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
नाम की तुम्हारे पावन,
ज्योत जलाई है,
तेरे दर्शन की माँ मन में,
आस लगाई है,
बैठा सारा परिवार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
तू है दयावान दुनिया,
तेरे गुण गाती है,
भक्तो की बिगड़ी मैया,
आप बनाती है,
दुखड़े दो मेरे भी टाल,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
सच्चा है भरोसा मेरा,
मैया तुम आओगी,
बच्चो की अर्जी मैया,
आप ना ठुकराओगी,
सुनती है मात पुकार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
तेरे चरणों में मैंने,
तन मन वार माँ,
तेरे ‘अमर’ को है,
तेरा ही सहारा माँ,
करो विनती स्वीकार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ,
आप भी आओ बाबा,
भैरव जी को लाओ,
संग लेकर हनुमान,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
स्वर – राकेश जी काला।