तेरा इंतजार है मैया अम्बे जी हमको तुमसे प्यार है मेरी मैया जी

Tera Intejar Hai Maiya Ambe Ji Hamko Tumse Pyar Hai Meri Maiya Ji

तेरा इंतजार है मैया अम्बे जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

आपका भरोसा माँ,
आपका सहारा है,
आप हो दया के सागर,
दास ने पुकारा है,
नाव मजधार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

कोई कहवे देवी दुर्गा,
कोई शेरावाली माँ,
कोई कहवे मात भवानी,
कोई जगदम्बे माँ,
दर पे तेरे आए है,
मैया अम्बे जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

चाँद सितारें सारे,
इशारे पे चलते है,
कही पे अँधेरी रातें,
कहीं दीप जलते है,
करुण पुकार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

आपको हजारो बार,
मेरा नमस्कार है,
मंदिर है सुन्दर तेरा,
सच्चा वैष्णो धाम है,
‘किरण’ की पुकार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

तेरा इंतजार है मैया अम्बे जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी,
हमको तुमसे प्यार है,
मेरी मैया जी।।

स्वर – किरण जी शर्मा।

Leave a Comment