Sherovali Jra De De Darshan Hame Bhajan Lyrics
शेरोवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें,
अपने भक्तो पे,
इतना तो उपकार कर,
लाल हूँ मैं तेरा,
तू है मईया मेरी,
मुझसे अब दूर जाने की,
कोशिश ना कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
शौक से तू मेरा,
इम्तहान ले,
तेरे चरणों में,
रख दी जान ले,
प्रार्थना मैं करूँ,
माफ़ कर दे खता,
पास से ना सही,
दूर से ही सही,
मैं हूँ बालक मेरा,
आके उद्धार कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
खाली दर से,
नहीं मैं जाऊंगा,
मुँह मांगी मुरादे पाउँगा,
सुनले माँ ये पुकार,
दे दे थोडा सा प्यार,
अब तो कर दे मुझपे,
माँ दया की नजर,
अपने भक्तो पे माँ,
करदे थोड़ी मेहर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
‘बाबु निर्मल’ खड़े है द्वार पे,
आज नैया पड़ी मजधार में,
बिन तेरे ना कोई,
मेरा संसार में,
माफ़ कर दे हमें,
पार नईया लगा,
अब हमें आजमाने की,
कोशिश ना कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
शेरोवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें,
अपने भक्तो पे,
इतना तो उपकार कर,
लाल हूँ मैं तेरा,
तू है मईया मेरी,
मुझसे अब दूर जाने की,
कोशिश ना कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
Singer – Babu Rajoriya