बस एक छोटी अर्जी मैया जी सुन लो

Bas Ek Chhoti Arji Maiya Ji Sun Lo

बस एक छोटी अर्जी,
मैया जी सुन लो,
झोलियाँ खाली मेरी है,
मां झोली भर दो।।

मैं आया हूं शरण तुम्हारे,
मुझको गले लगा लो मां,
सारी दुनिया ने ठुकराया,
तुम मुझको अपना लो मां,
मेरे सिर पर रख दो मैया,
अपने यह दोनों हाथ,
झोलियाँ खाली मेरी है,
मां झोली भर दो।।

मैं तेरे दर का भिखारी,
छोड़ तुझे कहां जाऊं मां,
तू ही मेरी शेरावाली,
तेरी महिमा गाउ मां,
मुझे अपने शरण में ले लो,
कर दो ना बेड़ा पार,
झोलियाँ खाली मेरी है,
मां झोली भर दो।।

सारी दुनिया छोड़ के मैया,
आया तुझे मनाने को,
श्रद्धा सुमन का फूल लेकर,
आया तुझे रिझाने को,
मेरी अर्जी सुन लो मां,
भक्तों का रखना ख्याल,
झोलियाँ खाली मेरी है,
मां झोली भर दो।।

बस एक छोटी अर्जी,
मैया जी सुन लो,
झोलियाँ खाली मेरी है,
मां झोली भर दो।।
Upload By – Suman Thakur

Leave a Comment