Chalo Bulava Aa Gaya Hai Pawan Ke Jhoke Se Bhajan Lyrics
चलो बुलावा आ गया है,
पवन के झोंके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।
हम भी तेरे दरबार का,
अद्भुत नजारा देख ले,
मिलता है जिस पल दरस,
वह पल सुहाना देख ले,
जय कार तेरी हम करते हैं,
गुणगान तेरा मां गाते हैं,
मिलता है यह पल सभी को,
बड़े ही मौके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।
जिस पर हो तेरा करम,
दरबार वही आएगा,
तेरे चरणों में मैया जी,
शीश वो झुकाएगा,
महिमा तेरी हम ना जाने,
तेरे दरस की दीवाने,
भक्त तेरे रुकते नहीं हैं,
किसी के रोके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।
घंटियों की गूंज से,
सारा जहां गुंजित हुआ,
देख कर जलवा तेरा मां,
हर कोई मोहित हुआ,
महिमा तेरी हम ना जाने,
तेरे दरस की दीवाने,
भक्त तेरे रुकते नहीं है,
किसी के रोके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।
चलो बुलावा आ गया है,
पवन के झोंके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।
Added By –
Ashish Sondhi