दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा लिरिक्स

Durga Naam Hai Tera Kali Naam Hai Tera Lyrics

दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।

जब भक्तों पे संकट है आए,
अपने आँचल में हमको सुलाए,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली नाम है तेरा,
पार सबको लगाना,
मैया काम है तेरा,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।

वो तो देती है सबको सहारा,
इसने लाखों को पार उतारा,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली है नाम है तेरा,
गिरते को उठाना,
मैया काम है तेरा,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।

माँ की ममता को पहले समझ ले,
जाके मैया के पाँव पकड़ ले,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली है नाम है तेरा,
सब पे ममता लुटाना,
मैया काम है तेरा,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।

चाहे दुर्गा कहो चाहे काली कहो,
जगदम्बे कहो या शेरावाली कहो,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली है नाम है तेरा,
‘बनवारी’ तुझे मैया,
प्रणाम है मेरा,
दुर्गा नाम हैं तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।

दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा।।
Singer – Upasana Mehta

Leave a Comment