Dware Aye Hai Maiya Mohe Darshan De Do Aadi Bhawani Bhajan Lyrics
द्वारे आए है मैया,
द्वारे आए हैं,
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी,
द्वारे आए हैं मैया।।
तुम भी बहारों मेरी,
अर्जी लगाओ,
तुम भी बहारों मेरी,
अर्जी लगाओ,
ऐ हवाओं ऐ फिजाओं,
मां से कहना,
द्वारे भक्ता आए हैं,
द्वारे आए है मैया,
द्वारे आए हैं,
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी,
द्वारे आए हैं मैया।।
बजरंगबली मुझे,
रास्ता दिखाओ,
भैरव बली मेरी,
आस बंधाओ,
आ भी जाओ,
आ भी जाओ,
मां के पहरेदारों,
द्वारे भक्ता आए हैं,
द्वारे आए हैं मैया,
द्वारे आए हैं,
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी,
द्वारे आए हैं मैया।।
दर पे तुम्हारे मैया,
आया सवाली,
प्रेमी भी लाया अपनी,
झोली खाली,
भर दे झोली,
मैया भोली,
दिल में आस लगाए,
द्वारे आए हैं,
द्वारे आए हैं मैया,
द्वारे आए हैं,
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी,
द्वारे आए हैं मैया।।
द्वारे आए है मैया,
द्वारे आए हैं,
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी,
द्वारे आए हैं मैया।।
Singer : Ashish Sondhi