Ek Choti Si Kanya Mere Sapne Me Aati Hai
जब जब नवराता आए,
आवाज लगाती है,
एक छोटी सी कन्या,
मेरे सपने में आती है।।
वो कन्या प्यारी प्यारी,
है मंदिर से निकलती,
है सूरत भोली भाली,
बड़ी ही सुंदर दिखती,
मेरा दर्शन करने आजा,
मुझे बुलाती है,
इक छोटी सी कन्या,
मेरे सपने में आती है।।
कभी देखा नहीं उसको,
भला कैसे पहचानू,
वो जिस मंदिर से निकले,
बस उस मंदिर को जानू,
उसके सर पे लाल लाल,
चुनरी लहराती है,
इक छोटी सी कन्या,
मेरे सपने में आती है।।
यह सपना मेरे सर पे,
उधार है मैया का,
याद करती है मुझको,
यह प्यार है मैया का,
मेरे सर पे हाथ फिरा के,
लाड़ लड़ाती है,
इक छोटी सी कन्या,
मेरे सपने में आती है।।
माँ के मंदिर जाता हूँ,
मैं उस सपने की याद में,
मुझे लगता ‘बनवारी’,
चलती है मैया साथ में,
उंगली पकड़ के वो मुझको,
रस्ता दिखलाती है,
इक छोटी सी कन्या,
मेरे सपने में आती है।।
जब जब नवराता आए,
आवाज लगाती है,
एक छोटी सी कन्या,
मेरे सपने में आती है।।
Singer – Upasana Mehta