Gadi Chalti Hai Jivan Ki Maiya Tere Bharose Pe Bhajan Lyrics
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
रहती कमी नही अनधन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
मात पिता ही तुमको माना,
मैं हो गया मैया तेरा दीवाना,
बदले किस्मत सेबक जन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
जब से तेरा नाम लिया है,
सब कुछ तुम पे छोड़ दिया है,
मस्ती अजब मिली तन मन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
जो श्रद्धा से निशदिन ध्यावे,
वरदाती वर तुझसे पावे,
बदले किस्मत सेवक जन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
सारे जगत की तू महामाई,
हरीश ने मैया तेरी महिमा गाई,
लागी लगन तेरे भूलन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
रहती कमी नही अनधन की,
मैया तेरे भरोसे पे,
गाडी चलती है जीवन की,
मैया तेरे भरोसे पे।।
Singer – Harish Magan