जग ने मैया खुब छला है तुझ पे ही विश्वास बना है लिरिक्स

Jag Ne Maiya Khub Chhala Hai Tujhpe Hi Vishwas Bana Hai Lyrics

जग ने मैया खुब छला है,
तुझ पे ही विश्वास बना है,
हार के आयी दर तेरे मैं,
तेरा ही माँ मुझे साथ घना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।

दिल के हर कोने में,
माँ मुरत है तेरी,
तेरे ही चरणों में,
जिंदगी है मेरी,
अँधेरी राहो में,
रोशनी है तू ही,
मेरे सुख-दुख की साथी,
तू मईया है मेरी,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं,
तुझ में मेरी जान,
सीने से तू आज लगा ले,
आंचल में तेरे प्यार छुपा है,
तुझ पे ही विश्वास बना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।

ख्वाब जो टूटे थे,
तू ही संवारी है,
मेरी राहो से कांटे,
तू ही निकाली है,
यकीं ये टूटे ना,
भरोसा भारी है,
कभी ये उजडे ना,
तेरी फुलवारी है,
भीड़ में मईया खो ना जाऊं,
पकड़े रहना हाथ,
किस्मत वाली कहलाऊं मैं,
तुझसे मेरा नाम जुड़ा है,
जग ने मैया खुब छला हैं।

तू ही माँ दुर्गा है,
तू ही माँ काली है,
हर घड़ी करती तू,
मेरी रखवाली है,
तेरे भरोसे छोड़ी ‘स्मिता’,
जग की सारी प्रीत,
मुझको मैया अपनाले तू,
और किसी से क्या लेना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।

जग ने मैया खुब छला है,
तुझ पे ही विश्वास बना है,
हार के आयी दर तेरे मैं,
तेरा ही माँ मुझे साथ घना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।

Singer – Ritesh Baranwal

Leave a Comment