Kesar Maiya Tu Bhul Na Jana Mera Soya Bhag Jagana Lyrics
केसर मैया तू भूल ना जाना,
मेरा सोया भाग जगाना,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।
दे दे तू मुझको,
एक नन्हा प्यारा लाल माँ,
तुझको पलना बंधाऊंगा,
तेरे मंदिर में आके,
दिन और रात माँ,
जगराता करवाऊंगा,
केसर मैया छोत भवानी,
दे दे मुझे सहारा,
मेरी नय्या को पार लगाना,
मेरा सोया भाग जगाना,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।
भक्तो की झोलियो में,
भर दे तू माँ खुशियां,
तुमसा जग में ना है कोई,
तेरे चरणों में मैया,
खोया रहता हूं,
जिंदगी में है ना कुछ कमी,
ए मेरी मैया केसर मैया,
पार लगादे नैया,
तेरी महिमा है जग से निराली,
ओ मैया शेरो वाली,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।
केसर मैया तू भूल ना जाना,
मेरा सोया भाग जगाना,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।
Writer & Singer – Banti Dhaker Patel