Maa Jyotawali Ka Sumiran Hoga Bhajan Lyrics
माँ ज्योतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा,
प्यारा प्यारा सुंदर,
अपना जीवन होगा,
माँ जोतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।
ह्रदय के सिंहासन पर,
मैया को बैठाएंगे,
श्रद्धा के फूल मां के,
चरणों में चढ़ाएंगे,
पूजन में अर्पण,
ये तन मन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।
माता तो फिर माता है,
वो ममता बरसायेगी,
गोद में बिठायेगी और,
खूब दूलरायेगी,
करुणा लुटाता मां का,
दामन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।
भारी करिश्मा है मेरी,
मैया की दुहाई में,
खुशियां नाचेंगी हरदम,
नीरस अंगनाई में,
पल पल परम प्रिय,
पावन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।
माँ ज्योतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा,
प्यारा प्यारा सुंदर,
अपना जीवन होगा,
माँ जोतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।
गायक / प्रेषक – हरिवंश प्रताप।