Maa Ko Kabhi Tum Bhul Na Jana Bhajan Lyric
माँ को कभी तुम भूल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
पूछो जिनकी माँ नहीं होती,
आँखे उनकी दिन रात रोती,
भूल से माँ को कभी ना रुलाना,
माँ को कभी तुम भुल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
माँ बच्चो की जा होती है,
चोट लगे तो तुझे माँ रोती है,
माँ का ये आँचल भूल ना जाना,
माँ को कभी तुम भुल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
खुद रात जागे तुझको सुलाए,
कानो में प्यारी लोरी सुनाए,
माँ नाम सबसे ऊँचा देवों ने माना,
माँ को कभी तुम भुल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
माँ को कभी तुम भूल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
Singer – Panna Gill