मैहर की शारदा भवानी तुम्हारी माई दुनिया दीवानी

Maihar Ki Sharda Bhawani Tumhari Maai Duniya Deewani

मैहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

मैया शारदा मैहर वाली,
सारे जगत की करे रखवाली,
करे रखवाली करे रे रखवाली,
मैया भगतो की करे निगरानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैंहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

जो जन द्वार तुम्हारे आये,
बिन मांगे माँ सब कुछ पाए,
सब कुछ पाए माँ सब कुछ पाए,
ऐ मैया महिमा तुम्हारी न जानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैंहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

आल्हा को वरदान दिया है,
तुमने जीवन दान दिया है,
दान दिया मैया दान दिया है,
ऐ मैया तुमसा नही कोई दानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैंहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

भोरई से तोरे द्वार पे आये,
चरणों में माँ फूल चढ़ाए,
फूल चढ़ाए मैया फूल चढ़ाए,
ऐ मैया दीप भये वरदानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी,
मैंहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

मैहर की शारदा भवानी,
तुम्हारी माई दुनिया दीवानी।।

गायक – अविनाश झनकार
Upload – Sunil Raikwar

Leave a Comment