Main Naukar Maiya Ka Tere Dar Pe Aaunga
मैं नौकर मैया का,
तेरे दर पे आऊंगा,
तेरी सेवा करके माँ,
भव से तर जाऊंगा।।
तेरे दर पे आते है,
राजा और रंक फकीर,
तू पल में बदलती है,
माँ सबकी ही तकदीर,
मैं सोई किस्मत को,
तेरे दर पे जगाऊंगा,
तेरी सेवा करके माँ,
भव से तर जाऊंगा।।
मेरा कोई नहीं जग में,
मैंने तुमको पुकारा माँ,
मैं हार गया जग से,
अब दे दो सहारा माँ,
एक आस लगी मन में,
तेरे दर्शन पाऊंगा,
तेरी सेवा करके माँ,
भव से तर जाऊंगा।।
ऐसी कृपा करना,
तेरे दर पे आता रहूं,
परिवार को लेकर माँ,
तेरी धोक लगाता रहूं,
तू ममता की ‘सागर’,
तुझ में रम जाउंगा,
तेरी सेवा करके माँ,
भव से तर जाऊंगा।।
मैं नौकर मैया का,
तेरे दर पे आऊंगा,
तेरी सेवा करके माँ,
भव से तर जाऊंगा।।
गायक – सागर सांवरिया।