ममतामयी दया कीजिये मेरी मैया भजन लिरिक्स

Mamtamayi Daya Kijiye Meri Maiya Bhajan Lyrics

ममतामयी दया कीजिये,
मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिए,
ममतामयी दया कीजिए,
चरणों से लगा लीजिये,
मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिए।।

देके चरणों की सेवा हमें,
मेरी मैया,
देके चरणों की सेवा हमें,
मेरी मैया,
मेरी किस्मत बना दीजिये,
मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिए।।

छोड़ दर तेरा जाएँ कहाँ,
मेरी मैया,
छोड़ दर तेरा जाएँ कहाँ,
मेरी मैया,
अपने दर पे बुला लीजिये,
मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिए।।

दास ‘सोनू’ को अपना बना के,
मेरी मैया,
दास ‘सोनू’ को अपना बना के,
मेरी मैया,
भव से पार लगा दीजिये,
मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिए।।

ममतामयी दया कीजिये,
मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिए,
ममतामयी दया कीजिए,
चरणों से लगा लीजिये,
मेरी मैया,
ममतामयी दया कीजिए।।

Singer & Writer – Sonu Thakur

Leave a Comment