मंदिर में एक मूरत देखी ऐसी बिल्कुल लगती मईया तेरे जैसी

Mandir Me Ek Murat Dekhi Aisi Lyrics

मंदिर में एक मूरत देखी ऐसी,
बिल्कुल लगती मईया तेरे जैसी।।

अपने पास बुलाकर मुझको,
गोदी में बिठाया,
हाथ फिराया सर पे मेरे,
बड़े प्रेम से खिलाया,
जैसे खिलाती हो तुम हलवा देसी,
बिल्कुल लगती मईया तेरे जैसी।।

मेरे मन को भा गई है,
तेरी सूरत भोली,
हर पल तेरे संग रहूंगी,
मईया मुझ से बोली,
मेरे रहते तुमको चिंता कैसी,
बिल्कुल लगती मईया तेरे जैसी।।

जहाँ भी जाता मंदिर में माँ,
वही मुझे मिल जाती,
कभी इशारा करके बुलाती,
और कभी मुस्काती,
मुझको बिल्कुल न लगती परदेसी,
बिल्कुल लगती मईया तेरे जैसी।।

जैसे मैं तेरी माँ वैसे,
वो सारे जग की माँ है,
‘श्याम’ कहे उसके वश में,
ये धरती आसमा है,
शक्ति नहीं कोई वो ऐसी वैसी,
बिल्कुल लगती मईया तेरे जैसी।।

मंदिर में एक मूरत देखी ऐसी,
बिल्कुल लगती मईया तेरे जैसी।।

Singer – Shyam Agarwal Ji

Leave a Comment