मुझको मैया समझ ना आये कौन सा ऐसा करूँ उपाय लिरिक्स

Mujhako Maiya Samjh Na Aayo Kaun Sa Aisa Karu Upay Lyrics

मुझको मैया समझ ना आये,
कौन सा ऐसा करूँ उपाय,
मुझको तू बेटा बुलाने लगे,
मुझको तू बेटा बुलाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे।।

कौन सा ऐसा काम करूँ जो,
तेरी नजरों में चढ़ जाए,
तेरे लाड़लो में एक मैया,
मेरा नाम भी जुड़ जाए,
मुझपे तू ममता लुटाने लगे,
मुझपे तू ममता लुटाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे।।

अवगुण और अज्ञान भरा है,
दिल में इसे मिटा दे तू,
आँखों के आगे माया का पर्दा,
पड़ा है इसे हटा दे तू,
मुझको नजर तू आने लगे,
मुझको नजर तू आने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे।।

स्वार्थ का संसार है मैया,
झूठी प्रीत लगाता है,
मैं तो बस इतना चाहूँ जो,
मेरा तुमसे नाता है,
नाता ‘सोनू’ से निभाने लगे,
नाता ‘सोनू’ से निभाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे।।

मुझको मैया समझ ना आये,
कौन सा ऐसा करूँ उपाय,
मुझको तू बेटा बुलाने लगे,
मुझको तू बेटा बुलाने लगे,
मेरे घर भी तू आने जाने लगे।।

Singer – Shrinivas Sharma

Leave a Comment