Shan Se Kahate Hm To Dadi Wale Hai Bhajan Lyrics
शान से कहते हम तो दादी वाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है,
हम तो तेरे आँचल में माँ पलते है,
हर घड़ी माँ अब तू ही हमें संभाले है,
शान से कहतें हम तो दादी वाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।।
छोड़ दी हमने फिकर संसार की सभी,
सौंप दी हाथों में माँ के डोर जीवन की,
ममता की छावों में माँ हमें पाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है,
शान से कहतें हम तो दादी वाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।।
हम तो सबके सामने ऐलान करते है,
हम तो झुझणवाली के चरणों में रहते है,
दादी के पथ पर हम चलने वाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है,
शान से कहतें हम तो दादी वाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।।
क्यों ना हो विश्वास हमको दादी पे भला,
‘सोनू’ जो कुछ भी मिला दरबार से मिला,
भक्तो की माँ बात कभी ना टाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है,
शान से कहतें हम तो दादी वाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।।
शान से कहते हम तो दादी वाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है,
हम तो तेरे आँचल में माँ पलते है,
हर घड़ी माँ अब तू ही हमें संभाले है,
शान से कहतें हम तो दादी वाले है,
ये जीवन तो दादी तेरे हवाले है।।
स्वर – सौरभ मधुकर।