शेर पे होके सवार मैशेर पे होके सवार

Sher Pe Hoke Sawar Maisher Pe Hoke Sawar

मैया जी मेरे घर आना,
जग की पालनहार,
दाती माँ मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
दाती माँ मेरे घर आना,
जग की पालनहार,
मैया जी मेरे घर आना।।

त्रिकुट पर्वत बसी भवानी,
ज्वाला जल रही ज्योति नुरानी,
वहाँ बहती जल की धार,
मैया जी मेरे घर आना,
शेर पे होकें सवार,
मैया जी मेरे घर आना।।

हाथीमत्था कठिन चढ़ाई,
देती सहारा खुद महामाई,
चहुँ ओर मची जय जयकार,
मैया जी मेरे घर आना,
शेर पे होकें सवार,
मैया जी मेरे घर आना।।

लांगुर वीर करे अगवानी,
ठुमक ठुमक फिर चले महारानी,
‘नागर’ की दरकार,
मैया जी मेरे घर आना,
शेर पे होकें सवार,
मैया जी मेरे घर आना।।

शेर पे होके सवार,
मैया जी मेरे घर आना,
जग की पालनहार,
दाती माँ मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
दाती माँ मेरे घर आना,
जग की पालनहार,
मैया जी मेरे घर आना।।

Singer – Amit Natkhatया जी मेरे घर आना भजन लिरिक्स

Leave a Comment