सुन हाल मेरा शेरावालिये भजन लिरिक्स

Sun Haal Mera Sherawaliye Bhajan Lyrics

सुन हाल मेरा शेरावालिये,
कर पार बेड़ा शेरावालिये,
मैया तेरे सिवा मेरा कोई नहीं,
कर मुझपे दया भोली माँ,
सुन हाल मेरा शेरावालियें,
कर पार बेड़ा शेरावालिये।।

कैसे छोडूं दामन तेरा,
दर से तेरे है आस मुझे माँ,
प्यार से झोली भर देगी तू,
तुझ पर है विश्वास मुझे माँ,
मैं आँखों में आंसू लेकर जाऊं कहाँ,
सुन हाल मेरा शेरावालियें,
कर पार बेड़ा शेरावालिये।।

लेले मुझको अपनी शरण में,
चाहे मुझे कुछ और ना दे माँ,
तेरे चरणों की सेवा को,
तरस रही हूँ जन्मों से माँ,
आई हूँ ठुकरा के मैया सारा जहां,
सुन हाल मेरा शेरावालियें,
कर पार बेड़ा शेरावालिये।।

ना कर देरा कर दे मेहरा,
मैं सदके मैं वारी मैया,
भीख दया की दे दे मुझको,
तू है मेरी प्यारी मैया,
तेरे वाजो अपना दुखड़ा किसनू कहवा,
सुन हाल मेरा शेरावालियें,
कर पार बेड़ा शेरावालिये।।

सुन हाल मेरा शेरावालिये,
कर पार बेड़ा शेरावालिये,
मैया तेरे सिवा मेरा कोई नहीं,
कर मुझपे दया भोली माँ,
सुन हाल मेरा शेरावालियें,
कर पार बेड़ा शेरावालिये।।

Singer – Anuradha Ji Paudwal

Leave a Comment