तुम्ही मेरी मईया शेरावाली माँ भजन लिरिक्स

Tumhi Meri Maiya Sherawali Maa Bhajan Lyrics

तुम्ही मेरी मईया,
शेरावाली माँ,
तुम्ही प्रेरणा हो,
तुम्ही प्रेरणा हो,
कुछ तो बता दो,
मेरी माँ भवानी,
छुपी तुम कहाँ हो,
छुपी तुम कहाँ हो।।

तुम्ही मेरे नैनो की,
ज्योति हो मैया,
तुम्ही मेरी नैया,
तुम्ही हो खिवैया,
मैं काठ की हूँ,
नन्ही सी गुड़िया,
तुम्ही प्राण मेरी,
तुम्ही चेतना हो।।

तुम्ही जिंदगी माँ,
तुम्ही दिल की धड़कन,
तुम्ही साज मैया,
तुम्ही सुर का सरगम,
तुम्ही तो बसी हो,
गीतों में मेरे,
संगीत तुम माँ,
तुम्ही वंदना हो।।

खिले फूल मन के,
जो तुम मुस्कुरा दो,
आ जाओ मैया,
दर्शन दिखा दो,
बस एक मैया,
तुम भी तो कह दो,
बेटी हो मेरी,
तुम्ही आत्मा हो।।

तुम्ही मेरी मईया,
शेरावाली माँ,
तुम्ही प्रेरणा हो,
तुम्ही प्रेरणा हो,
कुछ तो बता दो,
मेरी माँ भवानी,
छुपी तुम कहाँ हो,
छुपी तुम कहाँ हो।।

Singer – Kabita Periwal

Leave a Comment