बजरंगबली तेरे चरणों में मैं शीश झुकाने आया हूँ लिरिक्स

Bajrangbali Tere Charano Mai Main Shish Jhukane Aaya Hu Lyrics

बजरंगबली तेरे चरणों में,
मैं शीश झुकाने आया हूँ,
सिंदूर लंगोटा हाथ लिए,
मैं तुमको मनाने आया हूं।।

बस तेरी सूरत दिल में ही,
दिन रात बसी मेरे रहती है,
हर शाम सवेरे नाम जपु,
मेरी धड़कन यह कहती है,
ओ …..,
तेरे दर्शन की इच्छा है,
तेरे दरवाजे आया हूँ,
सिंदूर लंगोटा हाथ लिए,
मैं तुमको मनाने आया हूं,
बजरंगबली तेरे चरणो में।।

बस मेरी एक गुजारिश है,
कभी दूर ना करना ख्वाइश है,
सेवा का अवसर मिलता रहे,
बस मेरी यही फरमाइश है,
ओ ……,
तेरी भक्ति का प्यासा हूं,
तेरी सेवा में आया हूं,
सिंदूर लंगोटा हाथ लिए,
मैं तुमको मनाने आया हूं,
बजरंगबली तेरे चरणो में।।

बजरंगबली तेरे चरणों में,
मैं शीश झुकाने आया हूँ,
सिंदूर लंगोटा हाथ लिए,
मैं तुमको मनाने आया हूं।।

Writer & Singer – Banti Dhaker Patel

Leave a Comment