बालाजी बालाजी तेरे पास आया हूँ भजन लिरिक्स

Balaji Balaji Tere Pass Aaya Hu Bhajan Lyrics

बालाजी बालाजी तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

सच्चा है दरबार तुम्हारा,
संकट काटो बाबा हमारा,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर,
बाबा नंगे पाँव पधारा,
दुःख हरना मेरे दुःख हरना,
यही आस लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
बालाजी बोलो बालाजी,
तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

दीन दयाल दया के सागर,
फिर क्यों खाली मेरी गागर,
झोली मेरी तुम भर देना,
मुगदर धारी बजरंग बाबा,
भर देना झोली भर देना,
ये विश्वास लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
बालाजी बोलो बालाजी,
तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

जब फागुन का मेला आवे,
मुझको पास बुलाना होगा,
मैं मारूँगा भर पिचकारी,
तुमको रंग लगाना होगा,
खेलूंगा होली खेलूंगा,
मैं गुलाल लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
बालाजी बोलो बालाजी,
तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

जब जब तेरी याद सताए,
बालाजी नयनों में पाए,
सेवक की तो यही कामना,
सारा जग सुखी हो जाए,
कर देना सुखी कर देना,
ये आस लाया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
बालाजी बोलो बालाजी,
तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

बालाजी बालाजी तेरे पास आया हूँ,
चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।।

Leave a Comment