Bhakto Ki Sun Lo Pukar Hanuman Ji Bhajan Lyrics
भक्तो की सुन लो पुकार हनुमान जी,
भक्तो की सुन लों पुकार हनुमान जी,
संकट से घिरा संसार,
सभी के दुःख दूर करो जी,
संकट से घिरा परिवार,
सभी के दुःख दूर करो जी।।
तुम्ही मंगल कारी हो,
तुम्ही मंगल कारी हो,
महावीर बलकारी हो,
सबके संकट हरते हो,
तुम्ही तो संकटहारी हो,
मंगलवार सुहाना है,
मंगलवार सुहाना है,
भक्तो ने भी माना है,
शनिवार को भी तेरे,
दर्शन करने आना है,
दर्शन करने आना है,
दर्शन को आया संसार हनुमान जी,
दर्शन को आया संसार हनुमान जी,
संकट से घिरा संसार,
सभी के दुःख दूर करो जी,
संकट से घिरा परिवार,
सभी के दुःख दूर करो जी।।
राम का मंदिर बना जहाँ,
राम का मंदिर बना जहाँ,
हनुमान जी मिले वहाँ,
सालासर मेहंदीपुर में,
दर्शन पाए सारा जहा,
पावन धाम तुम्हारा है,
पावन धाम तुम्हारा है,
पावन नाम तुम्हारा है,
भाव सागर में डूबता,
बेड़ा तुमने तारा है,
‘बैरागी’ को कर दो पार हनुमान जी,
संकट से घिरा संसार,
सभी के दुःख दूर करो जी,
संकट से घिरा परिवार,
सभी के दुःख दूर करो जी।।
भक्तो की सुन लो पुकार हनुमान जी,
भक्तो की सुन लों पुकार हनुमान जी,
संकट से घिरा संसार,
सभी के दुःख दूर करो जी,
संकट से घिरा परिवार,
सभी के दुःख दूर करो जी।।
Singer : Satya Adhikari, Tripti Shakya,